बाढ़: नगर परिषद में मुख्य पार्षद के धरने का आज दूसरा दिन है. इस धरना प्रदर्शन में पक्ष और विपक्ष एक साथ कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं. धरना के दूसरे दिन परिषद के सफाई कर्मियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दरअसल, इस लड़ाई में एक खेमा नगर अध्यक्ष शकुंतला देवी और दूसरा महिला कार्यपालक पदाधिकारी जया के बीच है. इन दोनों के आपसी झगड़े में परिषद का सारा का सारा विकास कार्य बाधित है और जनता इन दोनों के बीच पिस रही है.
सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी
इस अनशन में पक्ष-विपक्ष के साथ परिषद के सफाई कर्मी भी अब कूद पड़े है. धरने के दूसरे दिन सफाई कर्मियों के साथ कई अन्य पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी के तबादले की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग समेत बकाए वेतन की मांग की.
किसी अधिकारी ने नहीं लिया संज्ञान- मुख्य पार्षद
इस, दौरान मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने बताया कि आज विरोध-प्रदर्शन का दूसरा दिन है. लेकिन किसी बड़े अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारी का तबादला नितांत आवश्यक है. इसलिए जब तक कार्यपालक अधिकारी का तबादला नही हो जाता जब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.