पटनाःबिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन की कार्यवाही दो बजे दिन तक स्थगित हो चुकी है. सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने दो प्रस्तावों को पेश किया. 23 मार्च की घटना पर आपसी बातचीत और जवाब-तलब के लिए वक्त देने के बारे में उन्होंने बातें रखीं.
वहीं जातीय जनगणना को लेकर कमेटी बनाकर पीएम मोदी से मिलने का सुझाव भी दिया. 23 मार्च की घटना को लेकर पक्ष की ओर से विजय कुमार चौधरी के जवाब के बाद आरजेडी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. वे कार्वाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 23 मार्च की घटना की जांच आचार समिति कर रही है. प्रथमदृष्टया के आधार पर दो पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले सदन के बाहर विरोधी दल के विधायक हेलमेंट लगा कर पहुंचे. राजद, कांग्रेस और भाकपा ने अलग-अलग मुद्दों पर नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान 'नीतीश गद्दी छोड़ो' के नारे भी लगे. वहीं सदन के अंदर खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा, अवैध बालू खनन को लेकर पहली बार बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. इस तरह की छापेमारी इसी सरकार में संभव है. इसको लेकर निगरानी की नजर है. जैसे-जैसे जांच में दोषी की पहचान होती जाएगी, कार्रवाई होती जाएगी.
देखें सदन की कार्यवाही लाइव- मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार विधानसभा से सीधा प्रसारण LIVE
सदन में खान एवं भूतत्व विभाग के लिए 5, शिक्षा विभाग के लिए 71, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए 2, scst 6, कला संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग 15, समाज कल्याण 6, परिवहन 9, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंध के लिए 4 प्रश्न लाए गए हैं. जिनका जवाब सदन में संबंधित मंत्री दे रहे हैं.
वहीं भाजपा विधायक रामप्रवेश राय ने बालू की समस्या पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, बालू की समस्या आम जनता के लिए कोढ़ बन गयी है. बालू की दर 20 फीसदी बढ़नी थी, वो 50 फीसदी क्यों की गयी? भाजपा विधायक संजय सरावगी ने भी बालू की समस्या का मुद्दा उठाया. बोले, सरकार 4500 रुपये की दर से बालू उपलब्ध कराने पर क्या कहेगी?