बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन, शिविर में दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना - लोकसभा चुनाव 2024

बिहार में 21 दिसंबर से 2 दिनों तक पटना में बीजेपी के विस्तार का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. आज शिविर का दूसरा दिन है. इसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

BJP विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन
BJP विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन

By

Published : Dec 22, 2022, 9:29 AM IST

पटनाःबिहार में बीजेपी के दो दिवसीयविस्तारक प्रशिक्षण वर्ग(BJP two days vistarak prashikshan varg in patna) का आज दूसरा दिन है. बीजेपी लोकसभा प्रवास योजना के तहत दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत बुधवार को हुई थी. जिसका उद्घाटन वर्चुअली बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने किया था. इस प्रशिक्षण वर्ग में देश के विभिन्न राज्यों से 92 लोकसभा विस्तारक पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंःBJP Mission 2024: जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया 'गुरु मंत्र', बिहार में पार्टी को मजबूत पकड़ बनानी है

2024 के लिए पार्टी ने तैयार किया खास प्लान : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने कमजोर सीटों की संख्या को बढ़ाकर 144 से बढ़ाकर 160 कर दिया है. इन सीटों पर पार्टी लोकसभा संपर्क योजना के तहत काम करेगी पार्टी. ऐसे में पार्टी ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बुधवार 21 दिसंबर से 2 दिनों तक पटना में बीजेपी के विस्तार का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंशल, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद ताबड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, क्षेत्रीय संगठन संगठन महामंत्री नागेन्द्र एवं बिहार बीजेपी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details