बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा केस आया सामने, AIIMS में हो रहा इलाज - one patient died of corona virus in bihar

बिहार में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला मरीज का पटना एम्स में अभी भी इलाज जारी है. जो कोरोना वायरस से संक्रमित है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 22, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 1:29 PM IST

पटना:बिहार में अबतक कोरोना पॉजिटिव 2 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला मरीज का पटना एम्स में अभी भी इलाज जारी है. जो कोरोना वायरस से संक्रमित है.

दीपक कुमार ने कोरोना के कारण मृत मरीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की मौत के बाद उसके कोरोना वायरस की पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. लेकिन इस मरीज की मौत कोरोना से ही माना जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मृत मरीज के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वो कुछ दिन पहले कतर से आया था और उसके किडनी में इंफेक्शन था.

पेश है रिपोर्ट

एनएमसीएच में इलाज जारी
एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज का नाम राहुल शर्मा बताया जा रहा है. वो फुलवारी शरीफ के गोनपुरा का रहनेवाला है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि वो एम्स से इलाज के दौरान भाग गया था. फिलहाल उसे एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया था.

सभी जिलाधिकारियों को निर्देश
बता दें कि बिहार में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. इसको देखते हुए बिहार सरकार लगातार बैठक कर सभी जिलों को कई और निर्देश दी है. गौरतलब है कि देश के साथ-साथ अब बिहार में भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details