बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: ट्रेनों में सीट फुल.. भीड़ ठसमठस.. कोई खड़ा है तो कोई लटका है.. VIDEO तो देखिए - ट्रेनों में भीड़

होली के त्योहार को लेकर बिहार से बाहर रहने वाले लोगों का घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में लंबी दूरी के ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं (Holi rush in trains) मिल रही है. जैसे-तैसे लोग खड़े होकर और लटकर 1200-1500 किमी की यात्रा तय कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

होली पर ट्रेनों में भीड़
होली पर ट्रेनों में भीड़

By

Published : Mar 2, 2023, 5:21 PM IST

होली पर ट्रेनों में भीड़

पटना: बिहार की राजधानी पटना में होली को लेकर गहमा-गहमी दिखने लगी है. आठ मार्च को होली का पर्व है. काफी संख्या में बिहार के लोग काम काज के लिए बाहर रहते हैं. बाहर रहने वाले लोगों के लिए घर पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में वेटिंग चल रही है और सीट फुल (Seats full in trains to come home in Holi) होने के कारण रेलयात्री गेट पर और बाथरूम के पास में खड़े होकर 1200-1300 किलोमीटर का सफर तय करके घर पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पटना जंक्शन पर पड़ताल की तो ट्रेनों की ये तस्वीर सामने आई.

ये भी पढ़ेंः Holi Special Trains: बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक करा लें टिकट

होली पर ट्रेनों में भीड़: रेलयात्री रंगों के त्योहार अपने घर परिवार के साथ मनाने के लिए किसी भी तरह यात्रा कर घर लौट रहे हैं. दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस पहुंचने के साथ ही प्लेटफॉर्म रेल यात्रियों से भर गया और ट्रेनों में प्रवेश करने के लिए पैर रखने के लिए जगह नजर नहीं आई. श्रमजीवी हो या लोकमान्य तिलक दोनों ट्रेनों में पैर रखने की जगह नजर नहीं आई. वहीं रेलवे प्रशासन की तरफ से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. इसके बावजूद रेल यात्रियों को टिकट लेने के बावजूद सीट नहीं मिल रही है. क्योंकि हर बोगी में सीट से अधिक लोग खड़े होकर सफर कर घर पहुंच रहे हैं.

दिल्ली से खड़े होकर कर रहे यात्राः नालंदा के रहने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि हम जम्मू से आ रहे हैं. जम्मू में पीतल फैक्ट्री में काम करते हैं. इन्होंने प्लान किया कि पहले जाएंगे तब ट्रेन में सीट मिल जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली से खड़े होकर सफर करके नालंदा जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन कहती है कि होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन किसी में सीट मिलना आसान नहीं है. वहीं दिल्ली से आ रहे राकेश कुमार ने कहा कि जनरल टिकट लिये हैं और इसके बावजूद मैंने फाइन भी भरा है, लेकिन सीट नहीं मिली. उन्होंने बताया कि दिल्ली में मजदूरी करते हैं और मजदूरी से घर परिवार चलता है. इस कारण से अपने परिवारों के संग होली मनाने को लेकर घर आए हैं. उन्होंने कहा कि कल रात से आज दिन भर खड़े होकर सफर कर रहे हैं.

"हम जम्मू से आ रहे हैं. जम्मू में पीतल फैक्ट्री में काम करते हैं. प्लान किये थे कि पहले जाएंगे तब ट्रेन में सीट मिल जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली से खड़े होकर सफर करके नालंदा जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन कहती है कि होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन किसी में सीट मिलना आसान नहीं है"- सुरेश कुमार, रेलयात्री, नालंदा

ट्रेनों में लटकर कर रहे यात्राःलोग मजबूरी में ट्रेनों के गेट पर लटक कर के भी घर पहुंच रहे हैं. वेटिंग इतनी है कि कंफर्म होना मुश्किल है. रेलयात्री बाथरुम के पास अफने बैग और थैले लेकर बैठे नजर आए, तो कई लोग गेट के पास बैग लटकाकर खड़े नजर आए. कुल मिलाकर कहा जाए तो होली को लेकर जैसे ही पटना जंक्शन पर लंबी दूरी की ट्रेन पहुंच रही है. पटना जंक्शन का प्लेटफार्म मेला जैसा दिख रहा है.

टिकट लेने के बाद भी नहीं मिली सीटः राजगीर के रहने वाले विद्यार्थी अजीत कुमार ने कहा कि मैं दिल्ली में पढ़ाई करता हूं. होली में घर आने का प्लान पहले से कर चुका था. लेकिन टिकट लेने के बावजूद भी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिली और मजबूरी में मुझे दिल्ली से खड़े होकर घर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों में पता किया, लेकिन होली को लेकर सभी ट्रेनों में सीट फुल है. इस कारण से श्रमजीवी को पकड़कर मैं अपना घर जा रहा हूं .बोगी में बैठना और खड़ा होना भी मुश्किल है इसलिए गेट पर खड़ा होकर किसी तरह घर जा रहा है.

"मैं दिल्ली में पढ़ाई करता हूं. होली में घर आने का प्लान पहले से कर चुका था. लेकिन टिकट लेने के बावजूद भी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिली और मजबूरी में मुझे दिल्ली से खड़े होकर घर जाना पड़ रहा है"- अजित कुमार, रेलयात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details