पटनाःबिहार के अधिकांश लोग राज्य के बाहर रोजगार करते हैं. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में लोग अपने-अपने घर लौटते हैं. ऐसे में आलम यह है कि मुंबई, दिल्ली और पंजाब से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में पर्व त्योहार में घर आने के लिए आरक्षित टिकट नहीं ले पाने वालों के लिए अब तत्काल या पूजा स्पेशल ट्रेनों पर ही उम्मीद है. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रही है, 12 नवंबर को दीपावली और 19 नवंबर को महान छठ पर्व शुरू होगी. इस बार दीपावली छठ को लेकर दिल्ली मुंबई से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग हो गई है.
यह भी पढ़ेंःFestival Air Fair : दिल्ली हो मुंबई, हैदराबाद हो या चेन्नई, दीपावली-छठ में बिहार आना है तो 24 हजार तक चुकाना पड़ेगा
ट्रेनों में सीट फुलः घर आने के लिए बहुत सारे लोग पहले से टिकट करा चुके हैं, जिस कारण ट्रेनों में सीट फुल हो गई है. ऐसी स्थिति में जो लोग जल्दबाजी में त्यौहार में घर आना चाहते हैं, उनको टिकट नहीं मिल पा रहा है. त्यौहार के मौके पर सीटों की बुकिंग अधिक होती है. दीपावली में और छठ में लगभग दो महीना समय बचा हुआ है. जिसका नतीजा यह है कि ट्रेनों में सीट फुल हो गई है.
लोकमान्य तिलक का हालः लोकमान्य तिलक मुंबई से बिहार आने वाली ट्रेन में वेटिंग चल रही है. टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. 1 नवंबर को स्लीपर में 75 वेटिंग है. 2 नवंबर को स्लीपर में 82 वेटिंग है. 3 नवंबर को स्लीपर में 110 और थर्ड एसी में 80 वेटिंग है. 3 नवंबर को लोकमान्य पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में स्लीपर में 110 और थर्ड एसी में 85 वेटिंग है. 4 नवंबर को लोकमान्य पाटलिपुत्र में स्लीपर में 129 थर्ड एसी में 72 वेटिंग है. 7 नवंबर को लोकमान्य भागलपुर एक्सप्रेस में टिकट की इतनी मारामारी है. स्लीपर और थर्ड एसी और सेकंड एसी की बुकिंग बंद हो गई है. लोकमान्य पटना एक्सप्रेस में 7 नवंबर को स्लीपर में 158 और थर्ड एसी में 74 वेटिंग है.
राजधानी एक्सप्रेस का हालः 12310 राजधानी एक्सप्रेस 9 नवंबर को फर्स्ट एसी में 31 वेटिंग सेकंड एसी में 87 वेटिंग. 10 नवंबर को फर्स्ट एसी में 29 वेटिंग और सेकंड एसी में 106 वेटिंग. 11 नवंबर को फर्स्ट एसी में कोटा फुल सेकंड एसी में 106 वेटिंग. 18 नवंबर तक राजधानी के फर्स्ट एसी सेकंड एसी का सीट फूल हो चुका है. वेटिंग में टिकट यात्री ले रहे हैं, लेकिन यात्रियों का कहना है कि उम्मीद नहीं है कि ट्रेन में सीट मिलेगी.
श्रमजीवी एक्सप्रेस का हालः 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 5 नवंबर को स्लीपर में 41 वेटिंग है. सेकंड क्लास में 12 वेटिंग. 6 नवंबर को स्लीपर में 45 वेटिंग और थर्ड एसी में 16 वेटिंग. 7 नवंबर को स्लीपर में वेटिंग 56 और थर्ड एसी में 31 वेटिंग. 8 नवंबर को स्लीपर में 78 वेटिंग और थर्ड एसी में 58 वेटिंग. 9 नवंबर को स्लीपर में 100 वेटिंग और थर्ड एसी में 87 वेटिंग. 10 नवंबर को स्लीपर में 145 वेटिंग थर्ड एसी में 122 वेटिंग चल रहा है.