बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जेडीयू को मिली 11 सीट

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 Seats of Legislative Council) को लेकर जेडीयू और बीजेपी में सीट शेयरिंग (Seat Sharing Between JDU and BJP) फाइनल हो गया है. सीएम नीतीश कुमार और भूपेंद्र यादव के बीच बैठक (Meeting between Nitish Kumar and Bhupendra Yadav) के बाद दोनों दलों में सहमित बन गई है. दोनों दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा भी हो गई.

जेडीयू और बीजेपी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
जेडीयू और बीजेपी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

By

Published : Jan 29, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 7:07 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bihar BJP In Charge Bhupendra Yadav) के बीच बैठक के बादजेडीयू और बीजेपी में सीट शेयरिंग(Seat Sharing Between JDU and BJP) का फॉर्मूला तय हो गया है. बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दी है.

ये भी पढ़ें:बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकला तो सहयोगी दलों के बीच होकर रहेगी 'फ्रेंडली फाइट'

बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं, जेडीयू पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नावादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. इससे पहले शनिवार सुबह बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.

जेडीयू-बीजेपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और जेडीयू की ओर से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि विधान परिषद चुनाव में सीटों को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पहले भी कोई विवाद नहीं था, विमर्श चल रहा था, अब उस पर सहमति बन गई है.

आपको बताएं कि एनडीए को बाकी तीनों दल भी अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं. जीतनराम मांझी ने मगध सहित 2 सीटों की मांग की है. उधर पशुपति पारस ने भी वैशाली सहित 2 सीटों की मांग की है. जबकि मुकेश सहनी भी सीट चाहते हैं. हालांकि चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू अपने कोटे से इन सहयोगी दलों को सीट दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'गठबंधन के तहत हो सीटों का बंटवारा.. नहीं तो 24 MLC सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 29, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details