बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नशे में गिरफ्तार युवक युवतियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस - पटना में नशे में गिरफ्तार युवक

पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के होटल से पिछले दिनों पुलिस ने शराब के नशे में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुंडली खंगाल रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 8, 2021, 5:13 PM IST

पटना:बुद्धा कॉलोनी (Buddha Colony Patna) थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से बीते दिनों गिरफ्तार 12 आरोपियों की हिस्ट्री खंगालने में पुलिस जुट गयी है. यही नहीं, पुलिस ने होटल के कई कर्मियों से भी पूछताछ की है, जिसमें कई राज खुले हैं.

बता दें कि बीते दिनों होटल में बर्थ-डे पार्टी में शराबपीते 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें चार महिलाएं और आठ युवक थे.

ये भी पढ़ें-जमुई: शराब से भरे वाहन जब्त, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

फरार होटल मालिक की तलाश
वहीं, इस पार्टी में शामिल दो लोगों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, पुलिस ने फरार होटल मालिक अविनाश झा और रजनीश उर्फ मोनू की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की.

होटल के कई कर्मियों को पूछताछ के बाद बांड भरवाकर छोड़ दिया गया. गिरफ्तार युवकों में से एक के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.

विवादों में रहा है होटल
मिली जानकारी के मुताबिक जिस होटल से नशे की हालत में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वह पहले से ही विवादों में रहा है. बहरहाल पुलिस इस होटल की भी कुंडली खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details