पटना:बीते दिनों आरा जेल में जमीन के अंदर से 35 मोबाइल मिला था. उसी मामले को देखते हुए राजधानी पटना के बेऊर जेल में ऑपरेशन क्लीन(Operation Clean In Patna Beur Jail) चलाया गया. जहां पांच घंटे तक स्पेशल टीम ने सर्च अभियान चलाया है. हाल ही में कटनी के गोल्ड लोन कंपनी से लूटपाट मामले में बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह का कनेक्शन सामने आया था. जिसकी जानकारी मिलते ही बेऊर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें-बिहार की सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल
नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सर्च ऑपरेशन: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सर्च ऑपरेशन की टीम बेऊर जेल में छापेमारी करने पहुंची. जिसमें सर्च टीम के पास हैंड मेटल, डीप मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड के साथ ही 50 से अधिक जवानों की टीम मौजूद थी. टीम में शामिल जवानों ने बेउर जेल के चप्पे-चप्पे को खंगालकर कई आपत्तिजनक सामान, रस्से, लाेहे के टुकड़े समेत कई चीजों की बरामदगी की है. बीते दिन जैसे ही स्पेशल टीम जेल पहुंची. तब वहां मौजूद कैदियों और वहां मौजूद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया.
बेऊर में छापेमारी :राजधानी पटना के बेऊर जेल में छापेमारी की गयी. जहां से 15 कैदियो को भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावे आरा जेल से भी कुछ कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया. उनमें उमाशंकर राय (मनेर), मृत्युंजय कुमार उर्फ सुल्तान- कदमकुआं, अजीत कुमार- रानीतालाब, सहित कई कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है.