पटना:बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी (liquor ban in bihar) है. इसके बावजूद भी जहरीली शराब से मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के बाद बिहार पुलिस प्रशासन सजग हो गई है. नालंदा शराब कांड मामले में DGP ने जांच टीम गठित की है. जांच के लिये ADG लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law And Order In Nalanda) और IG मद्य निषेध अमृत राज खुद नालंदा पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.
यह भी पढ़ें- नालंदा शराब कांड: 62 घरों के बाहर नोटिस चस्पा, अवैध कब्जा पर भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई
नालंदा पहुच कर नालंदा SP अशोक मिश्र से घटना की विस्तृत जानकारी ली गई है. साथ ही मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की जाएगी और नालंदा पुलिस के द्वारा अबतक की गई जांच की भी समीक्षा होगी. आपको बता दें कि, जहरीली शराब का कहर रविवार को भी जारी रहा. रविवार को यानी कल 3 और लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक छोटी पहाड़ी मोहल्ले के रहने वाले थे.
जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 13 हो गई है. अभी भी 3 लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया में शराब के वजह से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पुलिस मुख्यालय कुछ भी बोलेगी. फिलहाल छोटी पहाड़ी इलाके में लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है.