पटना: बिहार सरकार सूबे में प्लासटिक पर बैन लगाने के बाद एक बड़ा कदम उठाई है. अब से सरकारी बैठकों में सीलबंद पानी के बोतलों का प्रयोग नहीं किया जाएगा.
सरकारी बैठकों में सीलबंद पानी की बोतलों पर लगी रोक - मुख्य सचिव
बिहार सरकार ने फिलहाल सभी विभागों में सीलबंद पानी के बोतलों के प्रयोग पर रोक लगा दी है. रोक लगाये जाने के बाद सभी विभागों को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है.
मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर दिया निर्देश
बिहार सरकार ने फिलहाल सभी विभागों में सीलबंद पानी के बोतलों के प्रयोग पर रोक लगा दी है. रोक लगाये जाने के बाद सभी विभागों को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है. इस संबंध में मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिया है. विभागों को लिखे पत्र में कहा गया है कि तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कि जाए.
बैन तत्काल प्रभाव से लागू
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि अब से सीलबंद पानी के बोतलों का उपयोग बैठकों में तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. आपको बता दें कि पहले भी इस बाबत आदेश निकाले गए थे. लेकिन विभाग इसे अमल में नहीं ला पा रहा था. इस बार मुख्य सचिव ने निर्देशित कर इस आदेश को कड़ाई से पालन करने की बात कही है.