पटना: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारीजोरों पर चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में लगातार नये नाम जोड़ने को लेकर मैराथन बैठक हो रही है, ऐसे में गुरुवार को एसडीएम प्रीति कुमारी और मसौढ़ी अवर निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन कुमारी की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी. इस बैठक में सभी प्रखंड स्तर के राजनीतिक दलों के नेता और पदाधिकारी शामिल रहे, जहां राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें महादलित बस्तियों में जाकर नए नाम जुड़वाने और मृत मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए गुजारिश की गई.
लोकसभा चुनाव को लेकर मसौढ़ी में बैठक:बैठक में एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो रही है. वैसे लोगों को चुन चुनकर नाम जुड़वाने और मृतकों के नाम काटने और जिन मतदाताओं का नाम दो जगह पर हैं उनके नाम को कटवाने के प्रति जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों से गुजारिश की गई है कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नए नाम जुड़वाएं और खासकर महादलित बस्तियों में जाकर समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठे लोगों का नाम जुड़वायें.
6000 नए लोगों का नाम जोड़ा गया: वहीं मसौढ़ी अवर निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन कुमारी ने बताया कि अब तक पूरे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 6000 नए लोगों का नाम जोड़ा गया है. जिसमें 18 वर्ष और 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1900 है. यहा अभियान 5 दिसंबर तक चलेगा.युवा मतदाताओं में नई उम्र के युवा और महिलाओं को खास कर नाम जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर सभी बीएलओ और सहायक मतदान पदाधिकारी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.