जहानाबाद:मछली पार्टी के मामले में जिले के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री के स्टाफ की ओर से दी गई मछली पार्टी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों में वो भी शामिल थे. मखदुमपुर थाने में इस बाबत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी थी.
मछली पार्टी मामले में SDPO निलंबित, मंत्री के PA सहित 30 लोगों पर केस दर्ज - sdpo prabhat bhushan srivastava
मछली पार्टी में शामिल एसडीपीओ को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को पार्टी की गई थी. इसके बाद 30 लोगों पर केस दर्ज किया गया था.
30 लोगों पर केस दर्ज
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बिहार में हुई एक पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है. शिक्षा मंत्री के पीए की ओर से आयोजित मछली पार्टी पर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद लॉक डाउन में अपने घर पर पार्टी करने के आरोप में शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, मखदुमपुर बीडीओ सहित 30 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. बता दें कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को पार्टी की गई थी.
मछली पार्टी का हुआ था आयोजन
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के गांव सुगाव में उनके स्टाफ पिंटू यादव का भी मकान है. यहां पर पहुंच कर सभी लोगों ने मछली की पार्टी का आयोजन किया था. इस खबर के फैलते ही पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच के लिए टीम का गठन किया गया, जिसकी जांच के बाद मखदुमपुर थाने में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, मखदुमपुर बीडीओ सहित 28 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 271, सेक्सन 51b, 56 और आपदा एक्ट 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.