बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में SDO के छोटे भाई ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम - younger brother committed suicide in bihta

बिहटा में बिजली विभाग के एसडीओ (SDO) के छोटे भाई (बीटेक छात्र) ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक युवक बीटेक का छात्र था जो बड़े भाई के साथ रहकर इंजीनियरिंग का पढ़ाई कर रहा था. वहीं बिहटा पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है. अबतक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बीटेक छात्रा
बीटेक छात्रा

By

Published : Jun 25, 2021, 5:11 AM IST

पटना: बिहार के बिहटा में बिजली विभाग के एसडीओ (SDO) के छोटे भाई (बीटेक छात्र) ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान मगध कॉलोनी (नालंदा) निवासी जयनंदन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ आर्यन के रूप में हुई है. मृतक युवक बीटेक का छात्र था. बिहटा में बड़े भाई के साथ रहकर इंजीनियरिंग का पढ़ाई पिछले दो सालों से कर रहा था.

यह भी पढ़ें:पटना: आहर में डूबने से 2 लड़की की मौत, चारा लाने गई थी दोनों

उनके बड़े भाई एसडीओ के पद पर तैनात
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अपने भाई जो बिक्रम प्रखंड में बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात हैं. उनके साथ सरकारी आवास में रहता था. वही गुरुवार को सरकारी कार्यालय बंद होने के कारण बड़े भाई कुंदन कुमार पटना स्थित अपने फ्लैट पर गए हुए थे. इसके बाद मृतक युवक घर में अकेले था.

बिहटा पुलस की जांच पड़ताल.

क्या कहती है काम करने वाली सुधा देवी
वहीं घर पर खाना बनाने वाली महिला सुधा देवी ने बताया कि सुबह में वह खाना बना कर चली गई थी तब तक सब कुछ ठीक था. जब शाम को जब दोबारा खाना बनाने के लिए घर पर आई तो दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला. जिसके बाद आसपास के लोग को बुलाकर दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे. तभी घर के किनारे खिड़की से देखा तो राहुल कुमार बिजली के तार लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बिहटा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुट गई है. वहीं पुलिस ने घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. फिलहाल पुलिस ने राहुल कुमार का मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:गया: अंधविश्वास ने बुजुर्ग महिला की ली जान, डायन के शक में पीट-पीट कर हत्या

बिजली कॉलोनी में फैली सनसनी
इधर, आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद बिजली कॉलोनी में सनसनी फैल गई. अचानक राहुल कुमार की मौत के बाद लोग भी अचरज में है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि राहुल कुमार ने अपनी सुसाइड कर लिया.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा
वहीं, इस पूरे मामले में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि सरकारी आवास में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों के समक्ष दरवाजा खोला गया तो मृतक युवक बिजली के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.

बिहटा पुलस की जांच पड़ताल.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल से मृतक युवक का मोबाइल भी बरामद हुआ है. हालांकि देर रात तक मामले को लेकर कोई लिखित आवेदन ना मिलने के कारण अभी तक आत्महत्या का मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस लिखित आवेदन इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details