बिहार

bihar

SDO ने बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित डॉक्टरों से मांगा जवाब

By

Published : Nov 28, 2019, 9:30 PM IST

एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में कई चिकित्सक पदस्थापित तो हैं, लेकिन वो लंबे समय से हुए प्रति नियोजित पर अन्य अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कई चिकित्सक उपस्थित नहीं होने पर उनकी उपस्थिति काटी गई है. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है.

SDO surprise inspection
अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण

बाढ़ः जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार रजौली एसडीओ सुमित कुमार ने बॉर्डर मंडे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

निरीक्षण के दौरान

लोग कर रहे थे शिकायत
बता दें कि यहां के लोगों की ओर से अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बार-बार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जा रही थी. जिसके पश्चात प्रधान सचिव के निर्देशानुसार यहां निरीक्षण करने का आदेश मिला था. इस दौरान एसडीओ ने चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा वितरण प्रणाली, मरीजों के ठहरने का प्रबंधन, अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने वाली दवाओं के बारे में घंटों पूछताछ की.

देखें पूरी रिपोर्ट

चिकित्सक रहे गैरहाजिर
एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में कई चिकित्सक पदस्थापित तो हैं, लेकिन वो लंबे समय से हुए प्रति नियोजित पर अन्य अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कई चिकित्सक उपस्थित नहीं होने पर उनकी उपस्थिति काटी गई है. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीज के खानपान और साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details