बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः उलार धाम में छठ व्रत की तैयारी को लेकर SDO ने की बैठक - छठ व्रत की तैयारी को लेकर बैठक की गई

पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली विभाग, पीएचडी विभाग सहित, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ व्रतियों की आधार भूत सुविधा को ध्यान में रखकर विभाग के सभी लोगों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

SDO ने किया बैठक

By

Published : Oct 23, 2019, 3:10 PM IST

पटनाः राजधानी में पालीगंज एसडीओ ने छठ व्रतियों की सुरक्षा और सहायता के लिए उलार महाधाम के प्रांगण में अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार सहित अनुमंडल के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे.

छठ को लेकर पालीगंज एसडीओ ने की बैठक
पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ व्रत की तैयारी को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में पालीगंज के एसडीओ सुरेंद्र कुमार, डीएसपी मनोज कुमार पांडे, अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ, चिकित्सा प्रभारी, बीईओ और समाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे. बैठक में छठ व्रतियों के सुविधा के लिए रोशनी, पानी, प्रसाधन केंद्र सहित कई अहम बातों पर चर्चा हुई.

छठ व्रत की तैयारी को लेकर SDO ने की बैठक

बैठक मेंछठ व्रतियों की सुविधा के लिए निर्देश
पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली विभाग, पीएचडी विभाग सहित, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ व्रतियों की आधारभूत सुविधा को ध्यान में रखकर विभाग के सभी लोगों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया कि छठ व्रतियों की सहायता करने के लिए अपना योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details