पटना(बख्तियारपुर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बख्तियारपुर पहुंचने वाले हैं. इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर अनुमंडल अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जांच की.
CM के आगमन को लेकर अनुमंडल अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण - बख्तियारपुर प्रखंड
ठाकुरबाड़ी प्रांगण में मंदिर सह राधे कृष्ण की नवनिर्मित मूर्ति और धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री
30 नवंबर को शाम 3 बजे बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में मंदिर सह राधे कृष्ण की नवनिर्मित मूर्ति और धर्मशाला का लोकार्पण कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
साफ-सफाई का लिया जायजा
लोकार्पण कार्यक्रम समारोह स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने मंदिर परिसर के आसपास के इलाके की साफ-सफाई का जायजा लिया. इस मौके पर बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार मौजूद रहे.