पटना:बिहार में पीडीएस दुकानों में कालाबाजारी को लेकर लगातार प्रशासन जांच करने अलग-अलग क्षेत्र में जा रही है. वहीं राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल के मनेर प्रखण्ड में अनुमंडला पदाधिकारी विनोद दूहन ने मनेर प्रखंड अंतर्गत बाक पंचायत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली और पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड के सभी दुकानदार को चेतावनी दी गई कि लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण करें. यदि जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाई गई तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में दुकानदारों में हड़कंप मचा गया.
पटना: मनेर में पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO, दुकानदारों में मचा हड़कंप - प्रधानमंत्री अन्न योजना
अनुमंडला पदाधिकारी विनोद दूहन ने मनेर प्रखंड अंतर्गत बाक पंचायत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली और पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड के सभी दुकानदार को चेतावनी दी गई कि लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण करें.
बता दें कि जनवितरण दुकानदारों के यहां से गरीबों को कोरोना काल मे प्रधानमंत्री अन्न योजना से प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. जिसमें कहीं-कहीं शिकायत प्राप्त हो रही है कि लोग 5 किलोग्राम से कम अनाज वितरण कर रहे हैं. जो गरीबों की हक मारी है इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत में गरीबों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज नहीं दिया जाए.
दुकानादारों को कार्रवाई की चेतावनी
अनुमंडला पदाधिकारी विनोद दुहन ने बताया कि मनेर प्रखण्ड के बांक पंचायत क्षेत्र में पीडीएस दुकानों की जांच की गई. जिसमें कुछ कमियां मिली लेकिन इस बार सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि अगर कोई कालाबाजारी किया तो उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत जो दिया जा रहा वो लाभुकों को मिला चाहिए. अगर इसमें कोई गलत करता है उसपर करी कार्रवाई की जाएगी.