बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर SDO ने बीएस कॉलेज में ब्रज गृह बनाने का किया निरीक्षण - दानापुर में ब्रज गृह का निरीक्षण

दानापुर एसडीओ ने बीएस कॉलेज में ब्रज गृह बनाने का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ईवीएम सीलिंग और सामग्री वितरण सहित कई कार्यों पर चर्चा की.

patna
दानापुर SDO ने किया निरीक्षण

By

Published : Sep 3, 2020, 11:01 PM IST

पटना: दानापुर एसडीओ ने ब्रज गृह बनाने के लिए बीएस कॉलेज का निरीक्षण किया है. विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. कोरोना वैश्विक महामारी काल में चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.

बीएस कॉलेज का निरीक्षण
गुरुवार को एसडीओ विनोद दुहन और डीसीएलआर रवि राकेश ने बीडीओ, सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ ब्रज गृह केंद्र बनाने के लिए बीएस कॉलेज का निरीक्षण किया. बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा ने एसडीओ को बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान कॉलेज परिसर में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.

सामग्री वितरण का चर्चा
एसडीओ ने कॉलेज के सभी कमरों में जाकर वहां की स्थिति को देखा. अधिकारियों के साथ कॉलेज में मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण, ईवीएम सीलिंग और सामग्री वितरण आदि कार्यों को संपन्न कराने के मुद्दे पर चर्चा की गई.

कई अधिकारी रहे मौजूद
दानापुर में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीएस कॉलेज परिसर का इस्तेमाल किया गया था. कॉलेज परिसर में दानापुर और मनेर विधानसभा का ब्रज गृह केंद्र बनाया गया था. इनके साथ सीओ विद्यानंद राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details