पटनाःकोरोना संक्रमण से गांवों के लोगों के बचाव को लेकर एसडीओ ने पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड सभागार मेंबैठक की. बैठक में एसडीओ विनोद दूहन ने मुखिया को कोविड 19 महामारी की रोकथाम से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने और कोविड वैक्सीन का टीका लेने को कहा. उन्होंने कहा कि इस समय कोविड वैक्सीन हम लोगों के साथ सबसे बड़े हथियार के रूप में है.
कोरोना से लड़ने के लिए टीका जरूरी
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन के बल पर ही हम लोग कोविड-19 के दूसरे फेज पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. जिस प्रकार से बीते साल हम सभी ने मिलकर सरकार का सहयोग करते हुए कोरोना महामारी से लड़ते हुए विजय प्राप्त किया था. उसी प्रकार इस वर्ष भी कोविड-19 महामारी के दूसरे फेज को हम सभी लोग मिलकर भगाएंगे.