पटना: इस कोरोना काल में ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गई है. कोरोना से बचने के लिए चुनाव आयोग ने कई गाईडलाइंस जारी किये हैं. एसडीओ मुकेश रंजन ने इन गाइडलाइंस को राजनीतिक दलों से पालन करने के लिए अपील की.
चुनाव को लेकर SDO ने की बैठक, आयोग के निर्देश को पालन करने की अपील - चुनाव को लेकर एसडीओ ने की बैठक
जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीओ ने गुलजारबाग स्टेडियम परिसर में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चुनाव आयोग ने जो भी निर्देश जारी किया है, उसका सभी पालन करें.
चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पटना पुलिस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वहीं पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने गुलजारबाग स्टेडियम परिसर में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस बैठक में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के तमाम राजनीतिक दल मौजूद रहे.
चुनाव को लेकर जारी किया गया निर्देश
सिटी अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि कोरोना काल में चुनाव को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. जहां उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी सभा, नॉमिनेशन समेत अन्य आयोजनों के लिए चुनाव आयोग के माध्यम से दिये गए गाइडलाइंस को अवगत कराया गया है.