बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: SDO ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण - दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल

दानापुर के एसडीओ ने गुरूवार की देर रात अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाने को लेकर कई निर्देश दिए.

Danapur Sub-Divisional Hospital
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल

By

Published : Jan 1, 2021, 11:47 PM IST

पटना: जिले के दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद दूहन ने गुरूवार की देर रात अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री दूहन ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया. वहीं, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आरबी सिंह मौजूद थे.

एसडीओ ने चिकित्सकों की ड्यूटी रजिस्ट्रार कि जांच की. इस दौरान एसडीओ ने प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया. जहां ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक को अनुपस्थित देखकर नर्स को बुलाकर पूछताछ की. नर्सों ने बताया कि अभी तक महिला चिकित्सक डॉ रूपम नहीं आयी है.

स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाने का निर्देश
एसडीओ ने बताया कि ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर डॉ रूपम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, एसडीओ ने स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. मरीजों को बेहतर तरीके से उपचार के साथ दवा दिए जाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details