बिहार

bihar

पटना: लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे SDO, नियम तोड़ने वालों से कराया उठक-बैठक

By

Published : May 16, 2021, 10:30 PM IST

पटना में एसडीओ ने खुद सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का पालन कराया. इस दौरान एसडीओ ने कई लोगों को उठक-बैठक भी कराया.

danapur lockdown
danapur lockdown

पटना:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउनका सख्ती से पालन कराने के लिए रविवार को एसडीओ विनोद दूहन ने बस पड़ाव, सगुना मोड़ समेत आदि मुख्य मार्ग में चार पहिया, बाइक और साइकिल सवार समेत पैदल घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घर में रहने का सख्त निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- लालू की वर्चुअल बैठक पर जदयू का तंज, कहा- राजनीति नहीं स्वास्थ्य लाभ लें आरजेडी सुप्रीमो

लोगों को कराया उठक-बैठक
एसडीओ ने कई लोगों को उठक-बैठक भी कराया गया. उन्होंने लोगों से कहा कि संक्रमण काल में लोग अनमोल जीवन को खतरे में नहीं डाले. इसी में सबकी भलाई है. चाहे बात आपके परिवार की हो या समाज की, घर में रहिए और सुरक्षित रहिए. यह संदेश लोगों को देते हुए एसडीओ विनोद दूहन और अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर रहे.

मास्क पहनने की अपील
दानापुर एसडीओ और अपर एसडीओ ने खुद आने-जाने वाहन को रोककर जांच की. साथ ही लोगों को सड़कों पर भीड़ नहीं लगाने और आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलने की हिदायत दी. उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details