पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में कुल 292 बीएलओ कार्यरत हैं. सभी को एसडीएम ने शोकाॅज किया है. इसके साथ ही सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2024 के आधार परविशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर 2023 को फोटो युक्त निर्वाचन सूची का प्रकाशन किया गया है.
किसी बीएलओ ने अपलोड नहीं किया फार्म 6 : प्रारूप प्रकाशन के बाद विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी. यह लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व अंतिम विशेष संयुक्त संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र से 18 और 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 30 फार्म संख्या 6 प्राप्त किए जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन विभिन्न बीएलओ ने अभी तक एक भी फॉर्म 6 बीएलओ एप्प पर अपलोड नहीं किया है.
बीएलओ की लापरवाही के मद्देनजर की गई कार्रवाई : इन्हीं सब कारणों पर चिंता जाहिर करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है और अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है. कहा गया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र से 18 साल से 19 वर्ष के 30 फार्म संख्या 6 दो दिनों के अंदर प्राप्त करते हुए बीएलओ एप पर डिजिटलाईजेशन करना सुनिश्चित करें.
"मसौढी प्रखंड के कुल 292 बीएलओ का क्रियाकलाप खेदजनक है. सभी बीएलओ को बीएलओ एप पर फार्म संख्या 6 में 18 साल के युवाओं का नाम जोड़ने का काम दिया गया था, लेकिन अभी तक उन सब का क्रियाकलाप खेदजनक रहा है. ऐसे में उन सबों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है और वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है."-प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढी
ये भी पढ़ें :बेगूसराय में 35 BLO का वेतन बंद, 25 से मांगा गया स्पष्टीकरण, जानिए आखिर क्या है वजह