बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीएम ने संभावित कटाव स्थलों का लिया जायजा - बाढ़ पूर्व तैयारियां

जिले में अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान ने बाढ़ के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पहले से तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

पटना
पटना

By

Published : May 22, 2021, 3:00 PM IST

पश्चिम चंपारण :मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही जिले में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. इसी के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीनबन्धु दिवाकर ने सिकरहना नदी से सटे तुलाराम घाट पहुंचकर सम्भावित कटाव स्थलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़े:बिहार में अगले 24 घंटे मौसम रहेगा शुष्क, एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सैंड बैग एवं बोल्डर का पर्याप्त भंडारण करने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देशित किया ताकि बाढ़ के दौरान आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके. बता दें कि बरसात के मौसम में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से सटे सिकरहना नदी किनारे बसे हुए गांवों की लाखों की आबादी बाढ़ से तबाह हो जाती है. बच्चे, बूढ़े से लेकर मवेशियों तक को ऊंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ता है. बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहे लोग खाने-पीने की वस्तुओं के लिए त्राहिमाम करते हैं. इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी ने पहले से ही स्थिति से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दिया.

टीम लगातार ऐसे क्षेत्रों को मॉनिटर कर रही है
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की टीम लगातार सतत मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्रों में कैंप कर रही है. मगर इसके साथ ही एसडीएम विद्यानंद पासवान ने बाढ़ के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम विद्यानंद पासवान, बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुदुश कुरैशी आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details