बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: SDM ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी - Irregularity found in shops

पटना के मसौढ़ी में एसडीएम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ टीम बनाकर कई खाद की दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर अनियमितता पाई गई.

पटना
पटना

By

Published : Jan 11, 2021, 6:42 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी में खाद कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज एसडीएम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ टीम बनाकर विभिन्न दुकानों में छापेमारी की. तकरीबन 6 खाद की दुकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें कई तरह के अनियमितता सामने आए हैं.

कई शिकायतें मिलने पर की कार्रवाई

छापेमारी में अनियमितता आई सामने
मसौढ़ी में दो ऐसी दुकान थी जिसमें स्टॉक पंजी से मिलान की गई तो बहुत अनियमितता सामने आई हैं. वहीं, किसानों की दर और उनके मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं थे. जिसको लेकर कार्रवाई दोनों खाद दुकानों पर करने की बात कही गई है.

खाद की दुकानों पर छापेमारी

कई शिकायतें मिलने पर की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि लगातार किसान अनुमंडल में खाद की कालाबाजारी होने की शिकायत दर्ज करा रहे थे. जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी के साथ टीम बनाकर विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई.

मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर विभिन्न खाद दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई तरह के मामले भी सामने आए. कई दुकानों के गोदाम में भी कई तरह के मामले उजागर हुए हैं. इसको लेकर कार्रवाई करने की बात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details