बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस - SDM Ordered For Crime Control On New Year

मसौढ़ी में एसडीएम ने नववर्ष पर थानाध्यक्षों को निर्देश (SDM Ordered For new Year Celebration) दिया. उन्होंने कहा कि नए साल के हर्षोल्लास में हुडदंग करने वालों पर कार्रवाई किया जाए. पढे़ं पूरी खबर...

मसौढ़ी में एसडीएम ने नववर्ष पर थानाध्यक्षों को निर्देश
मसौढ़ी में एसडीएम ने नववर्ष पर थानाध्यक्षों को निर्देश

By

Published : Jan 1, 2023, 4:31 PM IST

पटना:नववर्ष पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद (Police Administration Fully Prepared In Patna) है. इस जश्न के मौके पर हुड़दंग करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए एसडीएम के द्वारा निर्देश दिया गया. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में नए वर्ष के मौके पर जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने को कहा है. एसडीएम के अनुसार हर एक क्षेत्र में चप्पे-चप्पे के प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई.

ये भी पढे़ं- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही है कोरोना जांच, स्वास्थ्य विभाग की 3 टीमें तैनात

नए साल पर क्राइम कंट्रोल की तैयारी:जिला प्रशासन और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संयुक्त बैठक कर नए साल के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा. जिले के हर एक प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही स्पेशल मोबाइल टीम को सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश जारी किया गया. वहीं बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतत भ्रमण करेंगे. जबकि ज्यादा भीड़ के प्रबंधन को सुदृढ़ रुप से व्यवस्थापित करने के लिए सुगम यातायात करने हेतु निर्देश दिए गए. नववर्ष के मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत एरिया में भ्रमण करने को कहा गया. यहां आने जाने वाले सैलानियों को सुविधा के लिए आसपास फुटपाथ और अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया गया.

अनुमंडल कक्ष में नियंत्रण कक्ष: इधर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहने की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्ष को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और मार्ग पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहन चेकिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने जिले के सारे प्रमुख होटलों में छापेमारी करने को लेकर सघन गश्ती का आदेश दिया है. नए साल पर किसी भी प्रकार के अनहोनी से बचने के लिए अनुमंडल कक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया. इसके साथ ही सशस्त्र बल, महिला बल, लाठी बल, फायर बिग्रेड और अन्य आवश्यक तैनाती की गई. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष को दिनांक 02 01.2023 तक पूरे निश्चितता के साथ निर्देशों को पालन करवाने को कहा गया है. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर देर रात तक वाहनों की सघन चेकिंग की गई.


"संयुक्त बैठक कर नए साल के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा. जिले के हर एक प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही स्पेशल मोबाइल टीम को सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश जारी किया".- अनिल कुमार सिन्हा एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़ेंः बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details