बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: निरीक्षण के बाद SDM का निर्देश- थर्मल पावर में बढ़ाई जाए बेड की संख्या - बाढ़ थर्मल पावर का निरीक्षण

बाढ़ थर्मल पावर में सिर्फ पांच आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर एसडीएम ने निरीक्षण किया. उन्होंने आइसोलेशन बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है.

patna
पटना न्यूज

By

Published : Jul 16, 2020, 5:22 PM IST

पटना:थर्मल पावर परियोजना बाढ़ कोरोना महामारी के नाम पर फिसड्डी साबित हुई है. क्योंकि इतनी बड़ी परियोजना में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब तक मात्र पांच आइसोलेशन बेड की ही व्यवस्था की गई है.

बेड बढ़ाने का निर्देश
डीएम पटना के निर्देशानुसार एनटीपीसी परियोजना से आइसोलेशन बेड का निरीक्षण कर लौटे बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी में अभी तक मात्र 5 आइसोलेशन बेड पाया गया है. महामारी की अपेक्षा आइसोलेशन बेड की कमी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक आइसोलेशन बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

निरीक्षण करते एसडीएम

2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
बता दें एनटीपीसी परियोजना के अंदर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद परियोजना में हड़कंप मच गया था. परियोजना में कार्यरत कई लोग स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट कराने सदर अस्पताल बाढ़ पहुंचे थे. जिनका सैंपल लेकर पटना भेजा गया था. जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

आइसोलेशन बेड का निरीक्षण
इसी खबर के मद्देनजर एसडीएम बाढ़ ने एनटीपीसी में आइसोलेशन बेड का निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी परियोजना बाढ़ में आज की तारीख में भी हजारों लोग काम कर रहे हैं. इतनी बड़ी तादाद में कार्यरत कर्मचारी की सुरक्षा के लिए मात्र 5 की संख्या में आइसोलेशन बेड का होना कतई उचित नहीं है.

इसलिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां के अधिकारियों की ओर से अधिक से अधिक आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करने का प्रयास करना चाहिए. ताकि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details