बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायतों के मुखिया को SDM ने दिया टास्क, वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को करेंगे जागरूक - मसौढ़ी में कोरोना वैक्सीनेशन

टीकाकरण में गति लाने के लिए मसौढ़ी में एसडीएम ने पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की और जनप्रतिनिधियों को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का टास्क दिया.

एसडीएम ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
एसडीएम ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

By

Published : Jun 4, 2021, 11:06 PM IST

मसौढ़ी :गांव-गांव में कोरोना टीकाकरण सरकार के लिए एक चैलेंज बन गया है. कई गांवों में अभी भी टीकाकरण काफी धीमी गति से चल रही है. ऐसे में शुक्रवार को एसडीएम ने सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक करके उन्हें टास्क दिया है कि आप सभी टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अपना अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का सांसद रामकृपाल यादव ने लिया जायजा, जल्द होगा उद्घाटन

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने को लेकर सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है. लेकिन इन दिनों पटना के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण एक चैलेंज बन गया है. कई गांव में अभी भी अफवाहों का दौर जारी है. जिसको लेकर कई लोग टीकाकरण नहीं करवाना चाह रहे हैं. ऐसे में धनरूआ में धीमी गति से हो रहे टीकाकरण को लेकर एसडीएम ने चिंता जाहिर करते हुए सभी पंचायतों के मुखिया के साथ मैराथन बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि टीकाकरण में सभी लोग सहयोग करें, ग्रामीणों को जागरूर करें.

ये भी पढ़ें- World no tobacco day: मसौढ़ी में तंबाकू से 'तौबा', स्वास्थ्यकर्मियों ने ली शपथ

एसडीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अलावे टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों की भी मदद ली जा रही है. ताकि वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीत पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details