बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुनपुन सामुदायिक किचन का एसडीएम ने लिया जायजा - पटना न्यूज

लॉकडाउन के मद्देनजर जिले में कई जगह सामुदायिक किचन चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में एसडीएम द्वारा पुनपन स्थित सामुदायिक किचन का जायजा लिया गया. साथ ही उन्होंने खुद भी भोजन किया और खाने की गुणवत्ता की जांच की.

पटना
पटना

By

Published : May 21, 2021, 8:41 AM IST

पटना:कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस मुश्किल दौर में असहाय और गरीबों की मदद के लिए प्रशासन द्वारा कई जगहों पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. पुनपुन स्थित ऐसे ही एक सामुदायिक केंद्र के रोसोईघर का एसडीएम द्वारा जायजा लिया गया.

ये भी पढ़ें :कटिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कम्युनिटी किचन का लिया जायजा, खुद चखा भोजन

सुबह 11 से 6 बजे तक तक खिलाया जा रहा खाना
मसौढ़ी अनुमंडल धनरूआ और पुनपुन में सामुदायिक किचन कल से विधिवत शुरू हो गया. वहां पर 100 से ज्यादा लोगों ने खाना खिलाया गया. सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक समुदायिक किचन में खाना खिलाया जा रहा है. लॉकडाउन को देखते हुए गरीबों और असहाय लोगों को समुदायिक किचन में खाने की सुविधा दी जा रही है.

खाना टेस्ट कर एसडीएम ने जांची खाने की गुणवत्ता
अनुमंडल के लगभग सभी जगहों पर सामुदायिक किचन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में एसडीएम जगह-जगह जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान एसडीएम ने कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details