पटना:जिले के पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद अक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर वहां तोड़फोड़ और एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट की थी.
ये भी पढ़ेंः शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान
परिजनों का कहना था कि अस्पताल से मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया गया. इसी वजह से महिला की मौत हो गई. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद एसडीएम राकेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
परिजनों का आरोप बेबुनियाद
उसके बाद मीडिया से बात करते हुए राकेश कुमार ने कहा, 'अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए प्रथम दृष्टया में परिजनों का आरोप बेबुनियाद लगता है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी.'
पहले हो गयी थी महिला की मौत
वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मीना कुमारी ने बताया, 'मसौढ़ी कला गांव निवासी अचल कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी नीरू देवी पिछले तीन दिनों से बीमार थी. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार शाम को हालात बिगड़ने के बाद महिला को वहां से रेफर कर दिया गया. अनुमंडल अस्पताल में उसकी हालत को देखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. तब तक एंबुलेंस में ही महिला ने दम तोड़ दिया था.'