बक्सरः पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने नॉमिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने नॉमिनेशन करा रहे पदाधिकारियों से फीडबैक लिया और कई निर्देश दिए. 9 दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरा है.
शांतिपूर्ण तरीका से हो रहा नॉमिनेशन
सेंटर के निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि मंगलवार को बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड में 32 लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा है. बुधवार को भी शांतिपूर्ण तरीके से नॉमिनेशन के दूसरे दिन प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं. जिला प्रशासन के जरिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से नॉमिनेशन से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा सके.