बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः SDM ने किया नॉमिनेशन सेंटर का निरीक्षण, 9 दिसम्बर को होगा पहले चरण का पैक्स चुनाव - SDM inspected nomination center in buxar

चुनाव आयोग ने पहले चरण के नॉमिनेशन के लिए 26 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक की तिथि निर्धारित की है. जबकि दूसरे चरण की नॉमिनेशन प्रक्रिया 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चलेगी.

buxar
एसडीएम के के उपाध्याय

By

Published : Nov 27, 2019, 3:27 PM IST

बक्सरः पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने नॉमिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने नॉमिनेशन करा रहे पदाधिकारियों से फीडबैक लिया और कई निर्देश दिए. 9 दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरा है.

शांतिपूर्ण तरीका से हो रहा नॉमिनेशन
सेंटर के निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि मंगलवार को बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड में 32 लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा है. बुधवार को भी शांतिपूर्ण तरीके से नॉमिनेशन के दूसरे दिन प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं. जिला प्रशासन के जरिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से नॉमिनेशन से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा सके.

नॉमिनेशन करते लोग और बयान देते एसडीएम के के उपाध्याय

ये भी पढ़ेंः नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम की विधिवत घोषणा, RJD के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

9 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले चरण के नॉमिनेशन के लिए 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है. जबकि दूसरे चरण की नॉमिनेशन प्रक्रिया 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चलेगी. 9 दिसम्बर को पहले चरण का चुनाव होगा. जिसके लिए उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details