बाढ़: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड बढ़ाई जा रही है. इसको लेकर बाढ़ के टीचर ट्रेनिंग स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के साथ 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.
बाढ़ में 100 बेड के आइसोलेशन सेंटर का निर्माण, SDM ने किया निरीक्षण
बाढ़ में कोरोना मरीजों के लिए टीचर ट्रेनिंग स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के साथ 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. शनिवार को एसडीएम ने इसका निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
बता दें कि पहले से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 44 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. 100 बेड के आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि टीचर ट्रेनिंग स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के साथ 100 बेड का सफायक ऑक्सी आइसोलेशन बनाया जा रहा है.
एंटीजन से कोरोना टेस्ट
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के अलावा अनुमंडल के सभी पीएचसी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीजन के माध्यम से कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है. अंत मे एसडीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा पैनिक न हो कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत सरकारी कर्मियों का सहयोग करें.