बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में SDM ने किया सामुदायिक किचन का निरीक्षण, गरीबों के साथ खाया खाना

भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई के बारे में कड़े निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा है कि सभी कर्मी मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. साथ ही सामुदायिक किचन का सुचारू रूप से संचालन करेंगे.

सामुदायिक रसोई
सामुदायिक रसोई

By

Published : May 22, 2021, 8:46 PM IST

पटनाः मसौढ़ी में चल रहे सामुदायिक रसोई का एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने मेन्यू के अनुरूप मिल रहे भोजन और उसकी गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान उन्होंने असहाय और गरीबों के बीच बैठकर खाना भी खाया.

मसौढ़ी स्थित श्री राम जानकी ठाकुर सामुदायिक भवन में चल रहे रसोई में खाने का जायजा लिया. साथ ही सामुदायिक रसोई में एसडीएम ने गरीबों के बीच बैठकर खाना खाया. खाना खाकर मेन्यू के हिसाब से बन रहे भोजन व्यवस्था की जानकारी ली.

सामुदायिक किचन

ये भी पढ़ेंःसांसद गोपालजी ठाकुर ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण, लोगों ने की कुव्यवस्था की शिकायत

100 से अधिक लोगों को खिलाया जा रहा खाना
एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है जहां रोजाना 100 से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजेशन और नियमित साफ-सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details