मसौढ़ी एसडीएम की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की शुरुआत आगामी 28 सितंबर से हो रही है. पितृपक्ष मेला इस बार 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा. इसकी तैयारी को लेकर मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक की गई. जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करवाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया.
ये भी पढ़ें- मिनी पितृपक्ष मेला: 3 अरब की लागत से बने गयाजी डैम में घट रहा है पानी, पिंंडदानी डैम से बना रहे हैं दूरी
पितृपक्ष मेला को लेकर बैठक: पुनपुन के पावन धरती पर अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरुआत होने जा रहा है. आगामी 28 सितंबर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जाएगी. मेला जिला प्रशासन द्वारा कराया जाता है. पुनपुन में प्रत्येक साल लाखों की संख्या में पिंडदानी यहां पिंडदान करने आते हैं. पुनपुन को पिंडदान का प्रथम द्वार कहा जाता है.
देश विदेश से आते हैं पिंडदानी: कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने भी यहां पर अपने पितरों का प्रथम पिंडदान किया था. इसके बाद ही वो गया के फल्गु नदी पर पिंड का पूरा तर्पण किया था. ऐसे में पुनपुन को पिंडदान का प्रथम द्वार कहा जाता है. जहां पर प्रत्येक साल नेपाल से लेकर विभिन्न देश-विदेश लोग पिंडदान करने आते हैं. इसलिए पुनपुन को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है.
बैठक में शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी: जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के द्वारा पुनपुन में तैयारियां की जाती हैं. जिसको लेकर मसौढी अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक बैठक बुलाई गई. बैठक में साफ-सफाई, बिजली-पानी, सड़क, तीर्थयात्रियों, पिंडदानियों को ठहरने की जगह समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में अंचलाधिकारी पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, समिति के अध्यक्ष सचिव सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे.