पटना: ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार शाम एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने मसौढ़ी के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान एसडीएम ने तकरीबन 70 लोगों के बीच कबंल का वितरण किया.
पटना: मसौढ़ी में SDM अनिल कुमार सिन्हा ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल - sdm distributed blankets
ठंड का आगाज होने के साथ प्रशासन भी गरीबों को ठंड से बचाने के लिए हरकत में आ गया है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर स्वयं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
![पटना: मसौढ़ी में SDM अनिल कुमार सिन्हा ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10131914-thumbnail-3x2-img.jpg)
एसडीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
कबंल वितरण के दौरान एसडीएम ने सबसे पहले तारेगना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रात गुजार रहे गरीबों को कंबल बांटे. इसके बाद सड़क पर सो रहे लोगों के बीच जाकर उन्हें कबंल का वितरण किया. इसके अलावा मसौढ़ी के विभिन्न मोहल्लों में जाकर भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते हुए उन्हें ठंड से बचाव के लिए राहत प्रदान की.
कंबल वितरण को दौरान कई लोगों रहे मौजूद
इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के साथ डॉ. एमके मंगल, अनिल कुमार मिट्ठू, सुमेत आर्यभट्ट परिवार मंच के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे.