पटना:सरकारद्वारा जारी 2 महीने का मुफ्त राशन वितरण को लेकर विभिन्न जगहों पर युद्ध स्तर पर राशन वितरण किया जा रहा है. लेकिन मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन और धनरूआ में राशन उठाव की धीमी प्रक्रिया को देखते हुए शनिवार के दिन एसडीएम ने राशन गोदाम का निरीक्षण किया.
SDM ने पुनपुन स्थित अनाज गोदाम का किया निरीक्षण, राशन उठाव में तेजी लाने के दिये निर्देश
बिहार राज्य खाद्य निगम के अनाज गोदाम का एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने राशन उठाव में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए. 3 दिनों के भीतर सभी अनाज उठाव कार्य संपन्न कर लेने का अल्टीमेटम दिया गया है.
एसडीएम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान दोनों गोदाम के एजीएम को सख्त निर्देश दिए गए. 3 दिनों के अंदर सभी राशन का उठाव संपन्न कर लेने का निर्देश दिया गया है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल में 2 महीने का मुफ्त राशन 31 मई तक हर हाल में उठाव कर लेना है.
दिशा-निर्देश जारी
पुनपुन के राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर एसडीओ ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अप्रैल और मई माह का उठाव धीमी होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए अनाज उठाव की गाड़ी संख्या बढ़ाने एवं सुबह 7:00 बजे से अनाज गोदाम खोलकर अनाज उठाव में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-'काश नीतीश बाबू हर रोज संवाद करते! हमलोगों को रोजाना स्वादिष्ट खाना मिलता