बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: SDM ने धनरूआ के अनाज गोदाम का किया औचक निरीक्षण, स्टॉक पंजी किया जब्त

मसौढ़ी में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को धनरुआ स्थित अनाज गोदाम पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 345 क्विंटल अनाज और स्टॉक पंजी में दिखाए गए अनाजों का मिलान किया गया. जिसमें बड़ा घपला हुआ. इस मामले में एसएडीएम ने कार्रवाई करने का चेतावनी दी है.

गोदाम का निरीक्षण
गोदाम का निरीक्षण

By

Published : Apr 6, 2021, 6:52 PM IST

पटना(मसौढ़ी):एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने धनरूआ स्थित अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम में रखे 345 क्विंटल अनाज और स्टॉक पंजी में दिखाए गए अनाजों का मिलान किया गया. जिसमें गड़बड़ियां मिली है. जिसको लेकर एसडीएम ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण.

पढ़ें:पटनाः मसौढ़ी नगर परिषद मे 4 करोड़ 99 लाख 93 हजार के लाभ का बजट हुआ पेश

लगातार मिल रही थी शिकायत, अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
बता दें कि लगातार कई तरह के मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को एसडीएम ने धनरूआ स्थित अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया. जहां पर गोदाम में रखे हुए अनाज और स्टॉक पंजी में दिखाए गए अनाजों का मिलान किया गया, जहां कई तरह की गड़बड़ियों और शिकायत भी पाई गई है.

"अनाज स्टॉक पंजी को जब्त करते हुए अनुमंडल कार्यालय में इसकी पूर्णता जांच कर जिलाधिकारी को पत्र भेजने की तैयारी में है."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम

गेहूं की बोरे की हुई गिनती
हालांकि, स्टॉक पंजी से 345 क्विंटल अनाज का मिलान नहीं हो सका है. तब एसडीएम ने स्टॉक पंजी को जब्त करते हुए जांच करने की बात कही है. वहीं, एसडीएम खुद अनाज गोदाम में रखे हुए सभी अनाज के बोरे को खुद गिनती करवाएं और स्टॉक पंजी से मिलान करने की कोशिश की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details