पटना(बाढ़): बाढ़ में कोरोनागाइडलाइन का पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन शाम को सड़क पर उतरा और घूम-घूमकर पूरे इलाके का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान बाजार की सारी दुकानें तय समय के अनुसार बंद पाईं गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
इस दौरान एसडीओ सुमित कुमार, बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा और सीओ शिवाजी सिंह ने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी प्ररित किया और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि नए गाइडलाइन के अनुसार गुरुवार से शाम 4 बजे ही दुकानें बंद हो जाएंगी और 6 बजे शाम से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. शादी में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे और डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.