पटना: सदर अस्पताल बाढ़ में आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. एसडीएम और अस्पताल उपाधीक्षक ने सदर अस्पताल बाढ़ में बनाए गए कोरोना वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन किया.
20 से 50 वर्ष के लोगों को लगाया जा रहा वैक्सीन
वैक्सीनेशन की पहली कतार में 20 से 50 वर्ष तक की उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक की मानें तो आज 47 स्वास्थ्यकर्मियों को कोराना का टीका लगाया जाएगा. टीका लगने के बाद होने वाली किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है. वहीं कुछ दिनों पहले दीघा BJP विधायक संजीव चौरसिया ने एम्स मेंकोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया था.