पटना: कोरोना महामारी की वजह से इस बार जिला प्रशासन ने दूर्गा पूजा में बड़ी मूर्तियों के निर्माण पर रोक लगा दिया है. इसकी वजह से मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों में मायूसी है. वहीं, पूजा समिति के कार्यकर्ता भी पंडाल में मूर्ति बिठाने को लेकर कोई रूचि नहीं ले रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने छोटी प्रतिमा यानी कि 3 फीट ऊंचाई तक की मूर्ति बनाने की छूट दी है.
पटना: कोरोना के कारण त्योहारों में प्रतिमा निर्माण पर रोक, मूर्तिकारों में मायूसी - corona crisis increases sculptors' trouble
कोरोना महामारी के कारण इस साल त्योहारों पर बड़ी मूर्ति के निर्माण पर रोक है. इससे मूर्तिकारों में मायूसी है. मूर्तिकारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनलोगों की मदद की जाए, ताकि वो अपने परिवार को भरण पोषण कर पाए.
बता दें कि जिले के मसौढ़ी में एक दर्जन से अधिक मूर्तिकार हैं, जो त्योहार आने के एक महिने पहले से ही पैसों का जुगाड़ कर मूर्ति बनाने में जुट जाते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से ये मूर्तिकार बेरोजगार हो गए हैं. इन्हें मूर्ति बनाने का कोई ऑर्डर नहीं मिल रहा है. मूर्तिकार मायूस और परेशान हैं. उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करना अब मुश्किल हो रहा है.
सरकार से मदद की गुहार
मूर्तिकार नागेश्वर प्रसाद ने कहा कि वो पिछले 50 सालों से प्रतिमा बना रहे हैं. हर साल त्योहारों में उसे लाखों की कमाई हो जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से एक भी ऑर्डर नहीं आया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा, लक्षमी पूजा और छठ पूजा जैसे त्योहार हैं. ऐसे में मूर्तिकारों के सामने अब भुखमरी की नौबत आ गई है. मूर्तिकारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनलोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकी उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.