बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरस्वती पूजा के पूर्व संध्या पर तैयारी में जुटे में मूर्तिकार, शिक्षण संस्थानों में मचेगी धूम - मूर्तिकार

विद्या की देवी सरस्वती पूजा के पूर्व संध्या पर मूर्ति की तैयारी में कलाकार जुटे हुए है. सोमवार को आज कलाकारों के घर से सभी मूर्तिया स्थान पर पहुंचेगी. मां सरस्वती पूजा को लेकर पूजा पंडाल तथा शिक्षण संस्थानों में धूम मची है.

देवी सरस्वती
देवी सरस्वती

By

Published : Feb 15, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 5:16 PM IST

पटना:विद्या की देवी सरस्वती पूजा के पूर्व संध्या पर मूर्ति की तैयारियों अंतिम रुप देने में मूर्तिकार जुटे हुए हैं. सोमवार को पटना सिटी में मूर्तिकारों के घर से सभी मूर्तिया स्थान पर पहुंचेगी. मंगलवार को मां सरस्वती पूजा को लेकर पूजा पंडाल तथा शिक्षण संस्थानों में धूम मचेगी.

वीणा बजाती देवी सरस्वती

पढ़ें:पटनाः सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तियों को फाईनल टच देने में जुटे मूर्तिकार

सरस्वती पूजा का रहता है खासा इतंजार
शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी माह में ज्ञान की देवी मां सरस्वती पूजा का इंतजार रहता है. जिसको लेकर मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों में भी खासा उत्साह देखा जाता है. पटना सिटी के नवाब बहादुर रोड में भी मूर्ति कलाकार रंग रोगन और सज्जा लगा कर मां सरस्वती की प्रतिमा का अंतिम रूप दे रहे है. मूर्तिकारों ने मां सरस्वती के मूर्ति में निखार ला दिया है. साथ ही मां सरस्वती के कई रुपो में मूर्ति बनाया गया है. मां अपनी सवारी वत्तख पक्षी के साथ हाथो में वाद्ययंत्र वीणा बजाती नजर आ रही है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:समस्तीपुर: सरस्वती पूजा में मूर्तियों की मांग कम होने से मूर्तिकार चिंतित

सरस्वती की प्रतिमा में हो रहा नेचुरल रंग
वहीं, मूर्ति कलाकारों की माने तो दो माह से कलाकार मूर्ति बनाने के काम में जुटे हैं. इस बार कोरोना काल के कारण मूर्ति की मांग कम है. ऊपर से महंगाई को लेकर लोग छोटा मूर्ति खरीद रहे है. बड़े मूर्ति की डिमांड कम हुई है. जिसके कारण मूर्ति कलाकारों को इस बार मुनाफा कम हो रहा है. रंग और मूर्ति बनाने वाले सामानो की कीमत भी बढ़ी हुई है. वही मूर्तिकार अनिल कुमार पंडित ने बताया कि प्रतिमा में नेचुरल कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे गंगा नदी को प्रदूषित होने से भी बचाता है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details