बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना के स्लम इलाकों में कराई जाएगी व्यापक स्क्रीनिंग - पॉजिटिव मरीज

सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि नगर निगम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सीडीपीओ और पटना शहरी क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट जोन कि लगातार मॉनिटरिंग कर बीमार लोगों के बारे में पता किया जाएगा.

सिविल सर्जन पटना
सिविल सर्जन पटना

By

Published : Apr 29, 2020, 7:28 PM IST

पटना:राजधानी के बेली रोड से सटे कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसे में इन सभी इलाकों को पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. इलाके में बाहरी लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक है. बीपीएससी कार्यालय के पीछे स्लम बस्ती से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग काफी सहम गया है. कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेडिंग ना हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पटना के सभी स्लम इलाकों में व्यापक रूप से स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया है.

इस दिशा में बुधवार के दिन नगर निगम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसरों और पटना शहरी क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. जिसमें कंटेनमेंट जोन की व्यापक सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश जारी किया गया.

'कंटेनमेंट जोन हो रही लगातार मॉनिटरिंग'
इस बैठक के बाद सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि नगर निगम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सीडीपीओ और पटना शहरी क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई है. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट जोन कि लगातार मॉनिटरिंग कर बीमार लोगों के बारे में पता किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व में स्क्रीनिंग के दौरान जो ट्रैवल हिस्ट्री लिया जाता था और सर्दी खासी फ्लू से संबंधित जानकारी जाती थी उसमें एक नया चीज जोड़ दिया गया है कि कौन कहां काम करता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए ताकि अगर कोई पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसका कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने में स्वास्थ्य विभाग को आसानी हो. सिविल सर्जन ने बताया कि यह अच्छी पहल है कि सभी इलाकों में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पर कार्य करने से अच्छा रिजल्ट आने का उम्मीद है.

'कम्युनिटी स्प्रेडिंग नहीं'
पटना के स्लम इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि पटना में कहीं कम्युनिटी स्प्रेडिंग तो नहीं हो गया. पटना में कम्युनिटी स्प्रेडिंग के मसले पर डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि अभी इसे कम्युनिटी स्प्रेडिंग नहीं कहा जा सकता. अभी जितने भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वह किसी ना किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details