पटना: देश की प्रतिष्ठित टाटा कैंसर मेमोरियल संस्थान के साथ बिहार सरकार ने साझा शुरुआत करते हुए 14 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है. कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया राज्य के 14 जिलों में कैंप लगाकर आम आदमी की स्क्रीनिंग की जाएगी. ताकि कैंसर जैसी घातक बीमारी का लक्षण शुरुआती स्टेज में ही पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा वर्तमान में कैंसर की पहचान प्रथम स्टेज में नहीं होने के कारण 73 फीसदी मरीजों की मृत्यु हो रही है. अगर स्क्रीनिंग कर मरीजों की कैंसर जैसी बीमारी का प्रारंभिक अवस्था में ही पता चल जाए तो बड़ी संख्या में मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया 'सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार कैंप लगाकर हर जिले में 2 टीम स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाएगी. जिस व्यक्ति में कैंसर जैसी बीमारी का लक्षण दिखेगा या संभावित होगा उसे अगले दिन नजदीक की चिकित्सा केंद्र में बुलाकर विस्तृत जांच की जाएगी. इसके अलावा जो भी व्यक्ति अपनी स्क्रीनिंग कराना चाहता हों, वह सेंटर पर पहुंचकर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का लाभ ले सकता है.' - मंगल पांडे,स्वास्थ्य मंत्री