बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैंसर का फर्स्ट स्टेज डिटेक्ट करने के लिए 14 जिलों में शुरू होगा स्क्रीनिंग प्रोग्राम: स्वास्थ्य मंत्री - Mangal Pandey on Cancer Day

प्रदेश के 14 जिलों में कैंसर का पहला स्टेज डिटेक्ट करने के लिए कैंप लगाकर जांच अभियान चलाया जाएगा. कैंसर के संभावित मरीज यहां आकर जांच करा सकते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 4, 2021, 5:36 PM IST

पटना: देश की प्रतिष्ठित टाटा कैंसर मेमोरियल संस्थान के साथ बिहार सरकार ने साझा शुरुआत करते हुए 14 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है. कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया राज्य के 14 जिलों में कैंप लगाकर आम आदमी की स्क्रीनिंग की जाएगी. ताकि कैंसर जैसी घातक बीमारी का लक्षण शुरुआती स्टेज में ही पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा वर्तमान में कैंसर की पहचान प्रथम स्टेज में नहीं होने के कारण 73 फीसदी मरीजों की मृत्यु हो रही है. अगर स्क्रीनिंग कर मरीजों की कैंसर जैसी बीमारी का प्रारंभिक अवस्था में ही पता चल जाए तो बड़ी संख्या में मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया 'सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार कैंप लगाकर हर जिले में 2 टीम स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाएगी. जिस व्यक्ति में कैंसर जैसी बीमारी का लक्षण दिखेगा या संभावित होगा उसे अगले दिन नजदीक की चिकित्सा केंद्र में बुलाकर विस्तृत जांच की जाएगी. इसके अलावा जो भी व्यक्ति अपनी स्क्रीनिंग कराना चाहता हों, वह सेंटर पर पहुंचकर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का लाभ ले सकता है.' - मंगल पांडे,स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

मंगल पांडे ने कहा बिहार में पुरुषों में ओरल कैंसर, कोलन कैंसर, फेफड़े का कैंसर, रेक्टल कैंसर और प्रोटेस्ट कैंसर ज्यादा संख्या में होते हैं. महिलाओं में स्तन, गर्भाशय और अंडाशय से संबंधित कैंसर अधिक पाए जाते हैं. मौके पर मौजूद राज्य केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार के इस पहल की सराहना की.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

इन जिलों में शुरू होगा कार्यक्रम
बता दें कि बिहार में कैंसर होने के बाद मात्र 3 से 7.9% मरीज ही जीवित रह पा रहे हैं. इस दर को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. स्क्रीनिंग कार्यक्रम उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और बेगूसराय में शुरू किया गया है. वहीं, दक्षिण बिहार के पटना, नालंदा, भोजपुर, गया, औरंगाबाद और भागलपुर में शुरू किया गया है. इन सभी सेंटरों में अगले 15 दिनों में स्क्रीनिंग शुरू कर दी जाएगी. आज से नालंदा, सिवान, मुजफ्फरपुर और भोजपुर में स्क्रीनिंग शुरू कर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details