पटना: राजधानी पटना में अपराध के मामले लगातार बढ रहे हैं. हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी सरेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी का है. जहां अपराधियों ने लूट के दौरान स्क्रैप कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और 11 लाख रुपये लूटकर (Scrap Dealer Shot In Patna) फरार हो गए. घायल कारोबारी का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की शिकायत पुलिस को दी गयी है.
पटना में स्क्रैप कारोबारी को गोली मारकर लूटे 11 लाख रुपये - Loot In Patna
Patna Crime News राजधानी पटना में एक बार फिर बड़ी वारदात हुई है. इस बार अपराधियों ने दुकान में घुसकर एक स्क्रैप कारोबारी की गोली मार दी और 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
CCTV फुटेज आया सामने:घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद जाते दिखाई पड़ रहे हैं. इधर, गोली की आवाज से इलाके में सनसनी (Loot In Patna ) फैल गयी. घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय फतुहा के गोविंदपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
"दुकान पर मेरा भाई और स्टॉफ लोग थे. इस दौरान चार-पांच लड़के आए और सामान फेंकने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. बदमाशों ने मेरे भाई को गोली मार दी और पैसे लूटकर फरार हो गए"-राजन कुमार, घायल युवक का भाई
गोली मारकर लूटे 11 लाख: प्रत्यक्षदर्शी मनोज साह के मुताबिक कुछ अपराधी दुकान में घुस आए और कारोबारी से मारपीट करने लगे. जब कारोबारी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद दुकान के कॉउंटर में रखे 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. परिजनों को इसकी जानकरी मिलते ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.