नई दिल्ली/पटना: ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करना एक युवक को इस कदर भारी पड़ा कि उसपर उसके वाहन की कीमत से ज्यादा का चलान लगाया गया. पूरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम का है. यहां न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चेकिंग चल रही थी. इसी चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक पर 23 हजार रुपये का जुर्माना लगा. वहीं, स्कूटी की कीमत महज 15 हजार आंकी बताई जा रही है.
दरअसल, स्कूटी चालक ने न तो हेलमेट पहन रखा था, न वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट था, न गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर थे, न पॉल्युशन के कागजात थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस था. इसके चलते पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस ने वाहन मालिक पर 23 हजार का जुर्माना लगाया. वाहन चालक का कहना है कि उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत 15000 रुपये से अधिक नहीं है.