पटना: राजधानी के पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल सभागार में फाउंडेशन डे की पूर्व संध्या पर साइंटिफिक सेशन का आयोजन किया गया. इस साइंटिफिक सेशन के लिए पांच विषय रखे गए थे. जिस पर डॉक्टरों ने चर्चा की. केयर ऑफ न्यू बोर्न विषय पर डॉ.नीता केलवानी ने व्याख्यान दिया और इन्फेंट मोर्टालिटी रेट को कम करने की दिशा में और ज्यादा काम करने की बात कही.
सस्टेनेबल हेल्थ केयर पर चर्चा
इस दौरान सस्टेनेबल हेल्थ केयर और मैनेजिंग मेडिसिनल एरर पर भी डॉक्टरों ने चर्चा की. डॉक्टर्स ने बताया कि कई बार बिना सलाह लिए दवा खाने से गंभीर बीमारी पैदा हो जाती है. साइंटिफिक कार्यक्रम की शुरुआत में पीएमसीएच एल्यूमिनी पद्मश्री डॉ. शांति राय को पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ शांति रॉय ने कहा कि उन्होंने 1957 में जब पीएमसीएच में दाखिला लिया था, तब पीएमसीएच का बड़ा नाम था. उस वक्त यहां के डॉक्टर विश्व में विख्यात थे.