बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगा विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने स्मार्ट गांव बनाने का दिया संदेश - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के पटना में विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने स्मार्ट गांव का मॉडल (Smart village model presented InScience exhibition) बनाएं. सबसे ज्यादा स्मार्ट गांव बनाने, यातायात प्रबंधन, पर्यावरण, प्रदूषण, जल जीवन हरियाली के साथ-साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डाटा ट्रांसमिशन मॉडल बनाया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने स्मार्ट गांव बनाने का दिया संदेश
पटना में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने स्मार्ट गांव बनाने का दिया संदेश

By

Published : Nov 5, 2022, 4:03 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में विज्ञान प्रदर्शनी(Science Exhibition in Patna) का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मसौढी के संत मेरिस स्कूल (St Maris School) में हुआ, जिसमें बिहार के जिलों से 21 स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रदर्शनी में कक्षा 9 और कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया. विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे.

यह भी पढ़ेंः'प्रदूषण नियंत्रण की लगातार माॅनिटरिंग होती है.. राज्य भी ध्यान दें', अश्विनी चौबे का बयान

विभिन्न प्रकार के चतुर्भज मॉडल प्रदर्शितः इस कार्यक्रम में कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिए. फादर प्रभु ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए ऐसा कार्यक्रम जरूरी है. उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए. छात्र-छात्राओं ने आवर्तसारिणी के गुण, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, क्षेणीक्त्रम व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपररूप, खाद्य शृंखला, बोहर मॉडल, ऊर्जा संरक्षण, विभिन्न प्रकार के चतुर्भज मॉडल प्रदर्शित किए.

गांव को स्मार्ट बनाने का संदेश दियाःसंत मेरीस स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में एक और जहां कक्षा नाइंथ टेंथ के बच्चों ने साइंस डेवलपमेंट पर मॉडल प्रस्तुत किया. वहीं छोटे छोटे बच्चों ने स्मार्ट गांव का मॉडल बनाया जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा. सरकार स्मार्ट सिटी के अलावा स्मार्ट गांव बनाने की बात करती है. बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के जरिए गांव को स्मार्ट बनाने का संदेश दिया.

'' विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का काम करता है. उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए ऐसा कार्यक्रम जरूरी है. उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए जागरूक करें. ''प्रभु, फादर, संत मेरिस स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details