बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Science day organized in Patna : 9वीं और 11वीं के छात्र छात्राएं लेंगे हिस्सा

विज्ञान दिवस (Science day organized in Patna) कार्यक्रम के तहत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, गोलघर में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जाएगा. निर्देश में यह भी साफ किया गया है कि अपने अपने विद्यालय में उक्त वर्ग कक्ष की एक-एक मेधावी छात्र छात्रा को इस प्रतियोगिता में भेजना सुनिश्चित करें.

शिक्षा विभाग.
शिक्षा विभाग.

By

Published : Jan 27, 2023, 10:37 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 28 फरवरी को जिला स्तरीय विज्ञान दिवस 2022-23 का (science day 2022-23) आयोजन किया जाएगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए निर्देश पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha: नित्यानंद राय हाजीपुर में छात्रों संग देखे PM मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा'

रमन प्रभाव की घोषणा:डीईओ ऑफिस की तरफ से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार, श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना एवं साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस 2022- 23 का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत महान वैज्ञानिक डॉक्टर सीवी रमन एवं उनकी महानतम खोज रमन प्रभाव के सम्मान में मनाया जाता है. यह आयोजन रमन प्रभाव की घोषणा की तिथि अर्थात 28 फरवरी को होता है.

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में कार्यक्रमः निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि राजधानी के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन एक दिन का होगा. इसमें नवम एवं 11वीं कक्षा के छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तहत निबंध में केवल नौवीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए 1 घंटे का समय निर्धारित होगा. इन छात्रों को स्वस्थ जीवन में मोटे अनाज की उपयोगिता पर निबंध लिखना होगा. वही क्विज के तहत केवल 11वीं के छात्र हिस्सा ले सकेंगे.

क्विज का आयोजनः 1 घंटे के निर्धारित समय में सतत विकास में विज्ञान एवं गणित की भूमिका विषय पर क्विज का आयोजन किया जाएगा, जबकि वक्तृत्व में केवल 11वीं कक्षा के छात्र हिस्सा लेंगे. इसके लिए 4 मिनट का वक्त निर्धारित किया गया है। इस सेगमेंट में बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति एवं उनका निराकरण विषय पर भाषण देना होगा. विज्ञान दिवस कार्यक्रम के तहत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, गोलघर में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details