बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, कहा- युवाओं के लिए करेंगे काम - JDU Minister Sumit Kumar Singh

जदयू कोटे से युवा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का पदभार ग्रहण किया. सुमित कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा.

Science and Technology Minister Sumit Kumar
मंत्री सुमित कुमार सिंह

By

Published : Feb 10, 2021, 10:54 PM IST

पटना:लंबे समय के इंतजार के बाद नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और कई मंत्रियों ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया. जदयू कोटे से युवा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का पदभार ग्रहण किया.

पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. विभाग द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसकी समीक्षा की जाएगी. यदि उसमें कोई त्रुटि होगी या कोई कमी होगी तो उसे दूर किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

छात्रों को उपलब्ध कराएंगे बेहतर सुविधा
सुमित कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा. सभी कॉलेजों की समीक्षा की जा रही है. हमारी कोशिश है कि हर बेहतर सुविधा छात्रों को उपलब्ध कराई जाए. बिहार के छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने दूसरे राज्य में जाते हैं. यहां पर मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. कोई नई योजना शुरू करनी हो या पुरानी योजना में बदलाव तो हम बेहिचक करेंगे.

यह भी पढ़ें-अमित शाह, जेपी नड्डा से मिले नीतीश कुमार, गुरुवार को पीएम मोदी संग बैठक

"जो जिम्मेदारी मिली है उसपर पूरी तरीके से खड़ा उतरेंगे. युवाओं की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगें. उन्हें निराश नहीं करेंगें. जो भी सूचना मिलेगी उसपर कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई सुझाव मीडिया या आम लोगों द्वारा दिया जाएगा तो उसपर भी काम किया जाएगा."- सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details